Sunday, December 10, 2017

Letter to Health Officer -Request to open a comfortable hospital in nearby area as there are ordinary hospitals

कक्षा आठ को मैं आईसीएस  का पाठ्यक्रम  कराकर उनकी भाषा को परिपक्व करने के लिए भाषा के विभिन्न पहलुओं पर काम करती हूं जैसे कि - व्याकरण के विभिन्न मुद्दों का अभ्यासऔपचारिक और अनौपचारिक पत्र लेखन (२० साल से बोर्ड में आए हुए चित्रों पर), चित्र पर निबंध (चित्र वर्णन या कहानी - २० साल से बोर्ड में आए हुए चित्रों पर), कहावतों पर
कहानी (२० साल से बोर्ड में आई हुई कहावतों पर),वर्णनात्मक,
विवरणात्मक काल्पनिक निबंधअपठित गद्यांश आदि औपचारिक और अनौपचारिक पत्र लेखन में से अनौपचारिक पत्र कक्षा 
आठ में सर्वप्रथम परिचित कराया जाता है पर इसमें भी केवल मित्र को पत्र लिखना सिखाया जाता है औपचारिक में केवल प्रधानाचार्य और कक्षा 
अध्यापिका या अध्यापक को पत्र लिखना सिखाया जाता है  कक्षा नौ और दस में अन्य संस्थाओं और विभागों के अधिकारियों को पत्र लिखना सिखाया जाता है और अनौपचारिक में रिश्तेदारों और सम्बन्धियों को पत्र लिखना सिखाया जाता है इन सभी पत्रों के विषय आई सी एस सी में आए हुए विषयों में से ही चुने जाते हैं यही पत्र मैं यहाँ प्रकाशित कर रही हूँ जो बच्चों के द्वारा लिखे गए हैं इन पत्रों में लिखी सामग्री  केवल छात्र और छात्राओं के लिए उपयोगी होगी बल्कि अध्यापक और अध्यापिकाओं के लिए भी उपयोगी होगी क्योंकि हर विषय के लिए सामग्री किसी भी 
पुस्तक में उपलब्ध होना मुश्किल है विशेष रूप से छात्र और छात्राओं के लिए उनके ही हमउम्र के द्वारा लिखी सामग्री को समझना भी सरल होगा आशा है कि आप सब को यह प्रयास अच्छा लगेगा और आप सब के लिए यह सामग्री उपयोगी सिद्ध होगी 


PICTURE COMPOSITION: A few children are going to school, one is doing house jobs

मैं वैली स्कूल में आई. सी. एस. ई  में भी हिंदी पढ़ाती हूँ । इस बोर्ड के हिंदी पेपर में चित्र के ऊपर एक निबंध पूछा जाता है । बच्चों से कई सारे चित्रों पर निबंध लिखाना मुश्किल है इसलिए हर छात्र-छात्रा को अलग-अलग चित्र दिया जाता है जिस पर वे निबंध वर्णन या कहानी के रूप में लिखते हैं और फिर कक्षा में सब छात्र-छात्राएँ अपने लिखे निबंध पढ़ते हैं जिससे सबको सभी चित्र वर्णन और कहानी का केंद्र बिंदु भी समझ आ जाएँ और परीक्षा में उन्हें कोई मुश्किल न हो । इन चित्रों पर लिखे वर्णन और कहानी के रूप में लिखे निबंधों को छात्र-छात्रों को सुनाया जा सकता है या उन्हें पढ़ने के लिए दिया जा सकता है जिससे उन्हें चित्रों के केंद्र बिंदु का अर्थ अच्छी तरह से समझ आ सके । हर चित्र को आई. सी.  एस. ई   के पेपरों से लिया गया है । आशा है कि यह सामग्री अध्यापकों और अध्यापिकाओं के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के लिए भी उपयोगी होगी|




Friday, December 8, 2017

One line of questions of NAYA RASTA(NOVEL, Chapter 1 to 26) ICSE SYLLABUS

मैं वैली स्कूल में आई. सी. एस. ई  में भी हिंदी पढ़ाती हूँ । इस साल बच्चों  से पुनरावर्तन कराने के लिए मैंने उनसे उपन्यास "नया रास्ता " और "साहित्य सागर के पद्य विभाग की कविताओं" के एक वाक्य के प्रश्न बनाने को कहा और फिर हर छात्र पुनरावर्तन की विषय वस्तु पढ़कर आया और जिस छात्र या छात्रा ने प्रश्न तैयार किए थे , उसने सबसे वे प्रश्न पूछे और इस तरह पूरी विषय सामग्री का पुनरावर्तन किया गया | यहाँ वही कार्य पत्रिकाएँ बच्चों द्वारा तैयार की हुई प्रस्तुत हैं | आशा है कि यह सामग्री अध्यापकों और अध्यापकों को पसंद आएगी | नया रास्ता " उपन्यास में कुल २६ अध्याय हैं जो उसी क्रम में यहाँ प्रस्तुत हैं -