Thursday, October 29, 2015
Jab Meine Paheli Bar Cycle Chalai-Composition written by Class VI 2015-2016 Valley School
मैं वैली स्कूल में पढ़ाती हूँ । यहाँ पर मिडिल स्कूल और हाई स्कूल की कक्षाएँ लेती हूँ । मिडिल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कई विषयों पर अवतरण/ निबंध लिखे हैं ,जो निम्नलिखित हैं । इन अवतरणों / निबंधों को पाठ्य सामग्री की तरह उपयोग कर सकते हैं । या, फिर प्रश्नों की रचना करके अपठित गद्यांश की तरह भी उपयोग कर सकते हैं । या, इन अवतरणों / निबंधों को पढ़कर बच्चों को चित्र के द्वारा इन्हें समझाने को कहा जा सकता है । आशा है कि यह विषय सामग्री उपयोगी सिद्ध होगी ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मीनल जी नमस्ते। मैंन आपके ब्लॉग पर बच्चों द्वारा लिखी रचनाएँ पढ़ीं। बहुत अच्छी तरह व्यक्त किया है बच्चों ने अपने मन के भावों को। मैं चकमक नामक बाल पत्रिका की सम्पादकीय टीम से जुड़ी हुई हूँ। चकमक में हम बच्चों की स्वयं रचित रचनाएँ मसलन कहानी, कविता, लेख, चित्र, पेंटिंग आदि भी प्रकाशित करते हैं। यदि आप अपने विद्यालय के बच्चों की रचनाएँ हमारे साथ साझा करेंगी तो बहुत अच्छा रहेगा। रचनाएँ आप मुझे स्कैन करके ईमेल कर सकती हैं। आपसे सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा है।
ReplyDelete