Sunday, May 31, 2015

Elephant/Haathi Picture composition


मैं वैली स्कूल में आई. सी. एस.   में भी हिंदी पढ़ाती हूँ इस बोर्ड के हिंदी पेपर में चित्र के ऊपर एक निबंध पूछा जाता है बच्चों से कई सारे चित्रों पर निबंध लिखाना मुश्किल है इसलिए हर छात्र-छात्रा को अलग-अलग चित्र दिया जाता है जिस पर वे निबंध वर्णन या कहानी के रूप में लिखते हैं और फिर कक्षा में सब छात्र-छात्राएँ अपने लिखे निबंध पढ़ते हैं जिससे सबको सभी चित्र वर्णन और कहानी का केंद्र बिंदु भी समझ जाएँ और परीक्षा में उन्हें कोई मुश्किल हो इन चित्रों पर लिखे वर्णन और कहानी के रूप में लिखे निबंधों को छात्र-छात्रों को सुनाया जा सकता है या उन्हें पढ़ने के लिए दिया जा सकता है जिससे उन्हें चित्रों के केंद्र बिंदु का अर्थ अच्छी तरह से समझ सके हर चित्र को आई. सी.  एस. ई   के पेपरों से लिया गया है आशा है कि यह सामग्री अध्यापकों और अध्यापिकाओं के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के लिए भी उपयोगी होगी
 







No comments:

Post a Comment