Saturday, December 31, 2016

Paragraph writing on Deepawali, My favourite fruit and vegetable, Dialogue between two friends and Television written by Class 5 2016

मैं वैली स्कूल  में पढ़ाती हूँ  यहाँ पर मिडिल स्कूल और हाई स्कूल की कक्षाएँ लेती हूँ  मिडिल स्कूल के छात्र छात्राओं ने कई विषयों पर 
अवतरण लिखे जो निम्नलिखित हैं  इन अवतरणों को पाठ्य सामग्री की तरह उपयोग कर सकते हैं  याफिर प्रश्नों की रचना करके 
अपठित गद्यांश की तरह भी उपयोग कर सकते हैं  याइन अवतरणों को पढ़कर बच्चों को चित्र के द्वारा इन्हें समझाने को कहा जा सकता है  आशा है कि यह विषय सामग्री उपयोगी सिद्ध होगी 

                                       दीपावली 





                                                      दो बच्चों के बीच बातचीत 



मेरा मनपसन्द फल 







                                                     मेरी मनपसन्द सब्ज़ी 







                                       कहानी - सोने के अंडे 
 
                                                                      टेलीविजन 




Pollution-Picture composition

मैं वैली स्कूल में आई. सी. एस. ई  में भी हिंदी पढ़ाती हूँ । इस बोर्ड के हिंदी पेपर में चित्र के ऊपर एक निबंध पूछा जाता है । बच्चों से कई सारे चित्रों पर निबंध लिखाना मुश्किल है इसलिए हर छात्र-छात्रा को अलग-अलग चित्र दिया जाता है जिस पर वे निबंध वर्णन या कहानी के रूप में लिखते हैं और फिर कक्षा में सब छात्र-छात्राएँ अपने लिखे निबंध पढ़ते हैं जिससे सबको सभी चित्र वर्णन और कहानी का केंद्र बिंदु भी समझ आ जाएँ और परीक्षा में उन्हें कोई मुश्किल न हो । इन चित्रों पर लिखे वर्णन और कहानी के रूप में लिखे निबंधों को छात्र-छात्रों को सुनाया जा सकता है या उन्हें पढ़ने के लिए दिया जा सकता है जिससे उन्हें चित्रों के केंद्र बिंदु का अर्थ अच्छी तरह से समझ आ सके । हर चित्र को आई. सी.  एस. ई   के पेपरों से लिया गया है । आशा है कि यह सामग्री अध्यापकों और अध्यापिकाओं के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के लिए भी उपयोगी होगी ।



Letter to principal asking permission to educate the poor children

कक्षा आठ को मैं आईसीएस  का पाठ्यक्रम  कराकर उनकी भाषा को परिपक्व करने के लिए भाषा के विभिन्न पहलुओं पर काम करती हूं जैसे कि - व्याकरण के विभिन्न मुद्दों का अभ्यासऔपचारिक और अनौपचारिक पत्र लेखन (२० साल से बोर्ड में आए हुए चित्रों पर), चित्र पर निबंध (चित्र वर्णन या कहानी - २० साल से बोर्ड में आए हुए चित्रों पर), कहावतों पर
कहानी (२० साल से बोर्ड में आई हुई कहावतों पर),वर्णनात्मक,
विवरणात्मक काल्पनिक निबंधअपठित गद्यांश आदि  औपचारिक और अनौपचारिक पत्र लेखन में से अनौपचारिक पत्र कक्षा आठ में सर्वप्रथम 
परिचित कराया जाता है पर इसमें भी केवल मित्र को पत्र लिखना सिखाया जाता है  औपचारिक में केवल प्रधानाचार्य और कक्षा अध्यापिका या 
अध्यापक को पत्र लिखना सिखाया जाता है  कक्षा नौ और दस में अन्य 
संस्थाओं और विभागों के अधिकारियों को पत्र लिखना सिखाया जाता है और अनौपचारिक में रिश्तेदारों और सम्बन्धियों को पत्र लिखना सिखाया जाता है   इन सभी पत्रों के विषय आई सी एस सी में आए हुए विषयों में से ही चुने जाते हैं  यही पत्र मैं यहाँ प्रकाशित कर रही हूँ जो बच्चों के द्वारा लिखे गए हैं  इन पत्रों में लिखी सामग्री  केवल छात्र और छात्राओं के 
लिए उपयोगी होगी बल्कि अध्यापक और अध्यापिकाओं के लिए भी 
उपयोगी होगी क्योंकि हर विषय के लिए सामग्री किसी भी पुस्तक में 
उपलब्ध होना मुश्किल है  विशेष रूप से छात्र और छात्राओं के लिए उनके ही हमउम्र के द्वारा लिखी सामग्री को समझना भी सरल होगा  आशा है कि आप सब को यह प्रयास अच्छा लगेगा और आप सब के लिए यह 
सामग्री उपयोगी सिद्ध होगी 


An evening at sea shore

मैं वैली स्कूल में आई. सी. एस. ई  में भी हिंदी पढ़ाती हूँ । इस बोर्ड के हिंदी पेपर में वर्णनात्मक , कल्पनात्मक और विवरणात्मक विषयों  पर एक निबंध पूछा जाता है । बच्चों से कई सारे विषयों पर निबंध लिखाना मुश्किल है इसलिए हर छात्र-छात्रा को अलग-अलग विषय दिया जाता है जिस पर वे निबंध या प्रस्ताव लिखते हैं । इन वर्णन और प्रस्ताव के रूप में लिखे निबंधों को छात्र-छात्राओं को सुनाया जा सकता है या उन्हें पढ़ने के लिए दिया जा सकता है जिससे उन्हें सभी विषय अच्छी तरह से समझ आ सके । हर विषय को आई. सी.  एस. ई के पेपरों से लिया गया है । आशा है कि यह सामग्री अध्यापकों और अध्यापिकाओं के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के लिए भी उपयोगी होगी ।





Scene at Crowded Chauraha

मैं वैली स्कूल में आई. सी. एस. ई  में भी हिंदी पढ़ाती हूँ । इस बोर्ड के हिंदी पेपर में वर्णनात्मक , कल्पनात्मक और विवरणात्मक विषयों  पर एक निबंध पूछा जाता है । बच्चों से कई सारे विषयों पर निबंध लिखाना मुश्किल है इसलिए हर छात्र-छात्रा को अलग-अलग विषय दिया जाता है जिस पर वे निबंध या प्रस्ताव लिखते हैं । इन वर्णन और प्रस्ताव के रूप में लिखे निबंधों को छात्र-छात्राओं को सुनाया जा सकता है या उन्हें पढ़ने के लिए दिया जा सकता है जिससे उन्हें सभी विषय अच्छी तरह से समझ आ सके । हर विषय को आई. सी.  एस. ई के पेपरों से लिया गया है । आशा है कि यह सामग्री अध्यापकों और अध्यापिकाओं के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के लिए भी उपयोगी होगी ।


Scene at Airport

मैं वैली स्कूल में आई. सी. एस. ई  में भी हिंदी पढ़ाती हूँ । इस बोर्ड के हिंदी पेपर में वर्णनात्मक , कल्पनात्मक और विवरणात्मक विषयों  पर एक निबंध पूछा जाता है । बच्चों से कई सारे विषयों पर निबंध लिखाना मुश्किल है इसलिए हर छात्र-छात्रा को अलग-अलग विषय दिया जाता है जिस पर वे निबंध या प्रस्ताव लिखते हैं । इन वर्णन और प्रस्ताव के रूप में लिखे निबंधों को छात्र-छात्राओं को सुनाया जा सकता है या उन्हें पढ़ने के लिए दिया जा सकता है जिससे उन्हें सभी विषय अच्छी तरह से समझ आ सके । हर विषय को आई. सी.  एस. ई के पेपरों से लिया गया है । आशा है कि यह सामग्री अध्यापकों और अध्यापिकाओं के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के लिए भी उपयोगी होगी ।


An autobiography of Ganga River

मैं वैली स्कूल में आई. सी. एस. ई  में भी हिंदी पढ़ाती हूँ । इस बोर्ड के हिंदी पेपर में वर्णनात्मक , कल्पनात्मक और विवरणात्मक विषयों  पर एक निबंध पूछा जाता है । बच्चों से कई सारे विषयों पर निबंध लिखाना मुश्किल है इसलिए हर छात्र-छात्रा को अलग-अलग विषय दिया जाता है जिस पर वे निबंध या प्रस्ताव लिखते हैं । इन वर्णन और प्रस्ताव के रूप में लिखे निबंधों को छात्र-छात्राओं को सुनाया जा सकता है या उन्हें पढ़ने के लिए दिया जा सकता है जिससे उन्हें सभी विषय अच्छी तरह से समझ आ सके । हर विषय को आई. सी.  एस. ई के पेपरों से लिया गया है । आशा है कि यह सामग्री अध्यापकों और अध्यापिकाओं के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के लिए भी उपयोगी होगी ।


An autobiography of a book

मैं वैली स्कूल में आई. सी. एस. ई  में भी हिंदी पढ़ाती हूँ । इस बोर्ड के हिंदी पेपर में वर्णनात्मक , कल्पनात्मक और विवरणात्मक विषयों  पर एक निबंध पूछा जाता है । बच्चों से कई सारे विषयों पर निबंध लिखाना मुश्किल है इसलिए हर छात्र-छात्रा को अलग-अलग विषय दिया जाता है जिस पर वे निबंध या प्रस्ताव लिखते हैं । इन वर्णन और प्रस्ताव के रूप में लिखे निबंधों को छात्र-छात्राओं को सुनाया जा सकता है या उन्हें पढ़ने के लिए दिया जा सकता है जिससे उन्हें सभी विषय अच्छी तरह से समझ आ सके । हर विषय को आई. सी.  एस. ई के पेपरों से लिया गया है । आशा है कि यह सामग्री अध्यापकों और अध्यापिकाओं के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के लिए भी उपयोगी होगी ।




An autobiography of a beggar

मैं वैली स्कूल में आई. सी. एस. ई  में भी हिंदी पढ़ाती हूँ । इस बोर्ड के हिंदी पेपर में वर्णनात्मक , कल्पनात्मक और विवरणात्मक विषयों  पर एक निबंध पूछा जाता है । बच्चों से कई सारे विषयों पर निबंध लिखाना मुश्किल है इसलिए हर छात्र-छात्रा को अलग-अलग विषय दिया जाता है जिस पर वे निबंध या प्रस्ताव लिखते हैं । इन वर्णन और प्रस्ताव के रूप में लिखे निबंधों को छात्र-छात्राओं को सुनाया जा सकता है या उन्हें पढ़ने के लिए दिया जा सकता है जिससे उन्हें सभी विषय अच्छी तरह से समझ आ सके । हर विषय को आई. सी.  एस. ई के पेपरों से लिया गया है । आशा है कि यह सामग्री अध्यापकों और अध्यापिकाओं के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के लिए भी उपयोगी होगी ।


Sunday, December 25, 2016

Yoga and its benefits for body and mind 2016

मैं वैली स्कूल में आई. सी. एस. ई  में भी हिंदी पढ़ाती हूँ । इस बोर्ड के हिंदी पेपर में वर्णनात्मक , कल्पनात्मक और विवरणात्मक विषयों  पर एक निबंध पूछा जाता है । बच्चों से कई सारे विषयों पर निबंध लिखाना मुश्किल है इसलिए हर छात्र-छात्रा को अलग-अलग विषय दिया जाता है जिस पर वे निबंध या प्रस्ताव लिखते हैं । इन वर्णन और प्रस्ताव के रूप में लिखे निबंधों को छात्र-छात्राओं को सुनाया जा सकता है या उन्हें पढ़ने के लिए दिया जा सकता है जिससे उन्हें सभी विषय अच्छी तरह से समझ आ सके । हर विषय को आई. सी.  एस. ई के पेपरों से लिया गया है । आशा है कि यह सामग्री अध्यापकों और अध्यापिकाओं के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के लिए भी उपयोगी होगी ।