Friday, November 10, 2017

One line questions of Sahitya Sagar Padya Vibhag ICSE Syllabus prepared by students

मैं वैली स्कूल में आई. सी. एस. ई  में भी हिंदी पढ़ाती हूँ । इस साल बच्चों  से पुनरावर्तन कराने के लिए मैंने उनसे उपन्यास "नया रास्ता " और "साहित्य सागर के पद्य विभाग की कविताओं" के एक वाक्य के प्रश्न बनाने को कहा और फिर हर छात्र पुनरावर्तन की विषय वस्तु पढ़कर आया और जिस छात्र या छात्रा ने प्रश्न तैयार किए थे , उसने सबसे वे प्रश्न पूछे और इस तरह पूरी विषय सामग्री का पुनरावर्तन किया गया | यहाँ वही कार्य पत्रिकाएँ बच्चों द्वारा तैयार की हुई प्रस्तुत हैं | आशा है कि यह सामग्री अध्यापकों और अध्यापिकाओं के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के लिए भी उपयोगी होगी । कविताएँ इस क्रम  हैं - 
१. साखी 
२. मेघ आए 
३. चलना हमारा काम है 
४. सूर के पद 
५. स्वर्ग बना सकते हैं 
६. वह जन्मभूमि मेरी 
७. भिक्षुक 
८. गिरधर की कुंडलियां 
९. विनय के पद 
१०. मातृमंदिर की ओर