मैं वैली स्कूल में आई. सी. एस. ई में भी हिंदी पढ़ाती हूँ । इस बोर्ड के हिंदी पेपर में कहावत के ऊपर एक निबंध पूछा जाता है । बच्चों से कई सारी कहावतों पर निबंध लिखाना मुश्किल है इसलिए हर छात्र-छात्रा को अलग-अलग कहावत दी जाती है जिस पर वे निबंध लिखते हैं और फिर कक्षा में सब छात्र-छात्राएँ अपने लिखे निबंध पढ़ते हैं जिससे सबको कहावतें भी समझ आ जाएँ और परीक्षा में उन्हें कोई मुश्किल न हो । इन कहावतों पर लिखे निबंधों को छात्र-छात्रों को सुनाया जा सकता है या उन्हें पढ़ने के लिए दिया जा सकता है जिससे उन्हें कहावतों का अर्थ अच्छी तरह से समझ आ सके । हर कहावत के आगे वर्ष लिखा गया है , इसका मतलब है कि यह कहावत बोर्ड में उस वर्ष में पूछी गई है । आशा है कि यह सामग्री अध्यापकों और अध्यापिकाओं के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के लिए भी उपयोगी होगी ।
A. कौवा हंस नहीं बन सकता अथवा जन्म से ही अयोग्य व्यक्ति योग्य नहीं बन सकता (संजीव)
दिलीप नाम का एक आदमी
था और वह बहुत ही लापरवाह किस्म का आदमी था। उसको क्रिकेट खेलने की इच्छा थी पर वह
उसके लिए कुछ भी तैयारी नहीं करता था। उसके मन में क्रिकेट खेलने के प्रति इच्छा जागी
क्योंकि उसको बारहवीं कक्षा में अच्छे अंक नहीं प्राप्त हुए थे और उसको पता चला कि
वह पढ़ने में अयोग्य है। उसके बाद उसने तीन खेलों के लिए "स्टेट टीम" को दरख्वास्तें
लिखीं। पहले खेल के लिए "स्टेट टीम" ने उसे बुलाया, वह खेल था- फुटबॉल। वह फुटबॉल खेलते
समय दौड़ा ही नहीं जिस कारण से चयनकर्त्ताओं ने उसे स्टेट टीम से निकाल दिया। दूसरा
खेल बॉस्केट बॉल था । इसे खेलते समय भी दिलीप को कूदने के लिए कहा गया पर लापरवाह दिलीप
ने तब भी कुछ नहीं किया इसलिए चयनकर्त्ताओं ने इस खेल से भी उसे निकाल दिया। अंत में
वह क्रिकेट खेल के चयन के लिए गया। उसमें वह भाग्यशाली रहा क्योंकि क्षेत्ररक्षण के
समय उसके पास गेंद ही नहीं आयी और चयनकर्त्ताओं ने उसका चुनाव कर लिया । इस कारण उसे
भी गल्तफहमी हो गई कि वह क्रिकेट में अच्छा है। चयनकर्त्ता भी उसके खेलने की योग्यता
को ही आँक नहीं सके थे इसलिए वह क्रिकेट स्टेट टीम में चुन लिया गया।
दिलीप को स्टेट टीम
की तैयारी करने के लिए रोज सात बजे अभ्यास के लिए आने को बोला गया पर वह अभ्यास के
लिए गया ही नहीं। और तो और उसने झूठ भी बोला कि वह घर पर ही क्रिकेट खेलने का अभ्यास
रोजाना कर रहा है। इस तरह पूरे महीने एक दिन भी वह अभ्यास के लिए नहीं गया। टूर्नामेंट
नज़दीक आ रहा था पर दिलीप ने तो अभी तक कुछ भी तैयारी नहीं की थी । टूर्नामेंट तक वह
घर पर ही बैठा रहा और आखिरकार टूर्नामेंट का दिन आ ही गया।
टूर्नामेंट में १६
टीम आई थीं। दिलीप की टीम का नाम "कर्नाटक वारियर्स" था। उसका पहला खेल दिल्ली
से होने वाला था और वह खेल "कर्नाटक वारियर्स" जीत गए क्योंकि उस मैच के
लिए दिलीप टीम में उपस्थित नहीं था। दिलीप टूर्नामेंट के लिए देर से पहुँचा था और उसकी
टीम तब तक आखिरी दौर के खेल पर पहुँच गई थी । अगले खेल में दिलीप टीम का सदस्य था पर
इस मैच में दिलीप कोई भी गेंद पकड़ नहीं पया। उसने बहुत से छक्के और चौके गेंदबाजी करते
हुए दिए। इसके साथ ही बल्लेबाजी के समय भी दिलीप ने कई गेंदें छोड़ीं। अंतिम ओवर चल
रहा था और यह ओवर दिलीप ही खेल रहा था। उस समय दो रन एक गेंद पर लेने थे और वह बल्लेबाजी
कर रहा था। वह उसी गेंद पर आउट हुआ और इससे स्टेट टीम हार गई। इस हार के लिए दिलीप
का ज़िम्मेदार था। उसके कोच ने उसे टीम से बाहर निकाल दिया और वह वापिस घर आया। अब वह
कुछ भी नहीं काम नहीं कर रहा था क्योंकि उसने तीन अवसर गँवा दिए।
यदि दिलीप ने खेल
की तैयारी की होती तो वह अच्छा खेलता और उसकी टीम जीत जाती पर उसकी लापरवाही से ही
वे मैच हार गए। यदि वह कुछ भी काम अच्छी तरह से और बिना लापरवाही से करता तो वह अपना
लक्ष्य प्राप्त कर सकता था इसलिए यह कहावत सही है कि "कौवा हंस नहीं बन सकता" अथवा अयोग्य आदमी योग्य नहीं बन सकता चाहे कितने
भी उसे अवसर दिए जाएं।
No comments:
Post a Comment